पाक: एयरबेस पर हमला, 7 आतंकी ढेर, 1 जवान शहीद

पाक: एयरबेस पर हमला, 7 आतंकी ढेर, 1 जवान शहीद

पाक: एयरबेस पर हमला, 7  आतंकी ढेर, 1 जवान शहीदइस्लामाबाद: आधुनिक हथियारों से लैस और आत्मघाती जैकेट पहने आतंकवादियों के एक गिरोह ने आज पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित वायु सेना के एक महत्वपूर्ण ठिकाने पर हमला किया। दोनों तरफ से भारी गोलीबारी में सात हमलावर और एक सुरक्षा कर्मी की मौत हो गई। ऐसा विश्वास है कि इसी ठिकाने पर पाकिस्तान ने अपने परमाणु हथियार रखे हैं।

आतंकवादियों में से कुछ सैनिकों की वर्दी में थे। वह तड़के करीब दो बजे कामरा वायु सैनिक ठिकाने में घुसे। हालांकि प्रतिष्ठान में बेहद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। हमलावरों ने कम से कम तीन अवरोध पार किए और साब 2000 निगरानी विमानों तक पहुंचने की कोशिश की। खबरिया चैनलों से यह जानकारी मिली।

पाकिस्तानी वायु सेना के एक प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि तीन घंटे तक हुई गोलीबारी में सात आतंकवादियों को कमांडो ने ढेर कर दिया। उन्होंने बताया कि हमले में आठ आतंकवादी शामिल थे। बाकी बचे आतंकी के बारे में कुछ जानकारी नहीं दी गई।

प्रवक्ता ने बताया कि एक हमलावर के शरीर में विस्फोटक बंधे थे। हमलावरों से कमांडो के दो दलों ने संघर्ष किया। प्रवक्ता ने कहा कि इस दौरान एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए। इनमें बेस कमांडर एयर कोमोडोर मोहम्मद आजम शामिल है। प्रवक्ता ने बताया कि आजम इस अभियान का नेतृत्व कर रहे थे और उन्हें एक गोली लगी है, लेकिन वह स्थिर और सुरक्षित हैं।

इससे पहले खबरों में कहा गया था कि हमले में दो सुरक्षाकर्मियों की मौत हुई। सेना की मीडिया इकाई ने संवाददाताओं को बताया कि कामरा वायु सैनिक ठिकाने पर हालात काबू में हैं और सेना तलाशी अभियान चलाकर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि परिसर के भीतर कोई और आतंकवादी तो नहीं है। पीएएफ के प्रवक्ता ने बताया कि हमलावरों ने रैकेट से ग्रेनेड दागे, जिससे एक विमान को नुकसान पहुंचा। प्रवक्ता ने नुकसान का विवरण नहीं दिया।

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी ने दो दिन पहले ही कहा था कि देश आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के लिए वचनबद्ध है।

कबायली इलाकों में तालिबान के खिलाफ नये अभियान की अटकलों के बीच कयानी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष पाकिस्तान की अपनी लड़ाई है और वाजिब लड़ाई भी है।

वायु सैनिक ठिकाने पर किए गए इस हमले को विशेषज्ञ एक बड़ी सुरक्षा खामी मान रहे हैं। एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने 10 अगस्त को ही लिखा था कि तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान ईद उल फितर से पहले पंजाब में पीएएफ के ठिकानों को निशाना बना सकता है।

खुफिया सूचनाओं के आधार पर अखबार ने कहा था कि आतंकी इस्लाम के रमजान माह की 27वीं अथवा 28वीं तारीख अर्थात 16 या 17 अगस्त को हमला कर सकते हैं।

फिलहाल किसी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। पाकिस्तान के सैनिक प्रतिष्ठानों पर कायराना हमलों की श्रृंखला की यह ताजा कड़ी है। इससे पहले पाकिस्तानी तालिबान से जुड़े आतंकवादी रावलपिंडी में सेना के मुख्यालय और कराची में एक प्रमुख नौसैनिक ठिकाने को निशाना बना चुके हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 16, 2012, 08:20

comments powered by Disqus