Last Updated: Wednesday, September 12, 2012, 16:23

कराची : पाकिस्तान के औद्योगिक शहर कराची में एक कपड़ा फैक्टरी की तीन मंजिला इमारत में भीषण आग लगने से महिलाओं और बच्चों समेत कम से कम 191 लोगों की मौत हो गई। कुछ लोगों ने आग से बचने के लिए उंची इमारत से छलांग लगा दी ।
अधिकारियों ने आज कहा कि शहर के बल्दिया इलाके में स्थित इस कपड़ा फैक्टरी के भवन की दूसरी मंजिल पर आग लग गई और उसमें 166 लोगों की मौत हो गई । उसके कुछ ही घंटों पहले पंजाब प्रांत के लाहौर में एक जूता फैक्टरी में आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई थी ।
कराची के आयुक्त रोशन अली शेख ने संवाददाताओं से कहा कि राहतकर्मियों ने कराची के भवन से आज दोपहर तक 166 शवों को बाहर निकाला था । मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है क्योंकि भवन के कई जगहों को अभी तक खंगाला नहीं गया है । शेख ने कहा कि अकेले जिन्ना अस्पताल में 88 शव रखे गए हैं ।
उन्होंने कहा, कुछ और लोग केबिन और बेसमेंट में फंसे हो सकते हैं । अभी तक उन्हें देखा नहीं गया है । राहतकर्मी बहुत सावधानी से काम कर रहे हैं क्योंकि भवन में बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गई हैं और वह कभी भी गिर सकती है । सिंध के स्वास्थ्य मंत्री सगीर अहमद ने कहा कि 31 लोग घायल हुए हैं । घायलों और मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं ।
अधिकारियों ने कहा कि अभी तक करीब 55 शवों की पहचान हुई है । सभी बुरी तरह जली हुई थीं । आग बढ़ने पर कुछ लोग तनाव और डर से खिडकियों से कूद गए, कुछ ने अपने मोबाइल की रोशनी का उपयोग कर राहतकर्मियों को अपने होने का संकेत दिया ।
अग्निशमन दल के अधिकारियों का कहना है कि भीषण आग के कारण वह घंटों तक भवन में प्रवेश नहीं कर सके । कम से कम 40 दमकल गाड़ियों, दर्जनों अग्निशमन अधिकारियों और नौसेना के विशेष दस्ते ने मिलकर आग पर काबू पायी । कराची के अग्निशमन विभाग के प्रमुख एहतिशामुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि आग से भवन बहतु कमजोर हो गया है और वह किसी भी वक्त गिर सकता है।
एहतिशामुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि ज्यादातर लोगों की मौत दम घुटने से हुई है । फैक्टरी से बाहर निकलने से सभी रास्ते बंद थे । आग लगने के कारणों की अभी भी पुष्टि नहीं हुई है हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि फैक्टरी के मुख्य द्वार के पास रखे जेनरेटर के पास से आग शुरू हुई । फैक्टरी में करीब 2,000 लोग काम करते थे । अधिकारियों का कहना है कि फैक्टरी प्रबंधक ने भवन और सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किया है ।
सिंध के उद्योग मंत्री अब्दुल रौफ सिद्दीकी ने अधिकारियों से कल तक इस घटना की रिपोर्ट सौंपने को कहा है । रात भर में ही फैक्टरी के भीतर काम कर रहे लोगों के परिजन उनकी सुध लेने के लिए बाहर पहुंच गए । ज्यादातर के आंखों से आंसू बह रहे थे और वे अपने चाहने वालों की सलामती की दुआ कर रहे थे । अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने भवन के ज्यादातर हिस्सों में आग पर काबू पा लिया है और अब उनका ध्यान शवों और घायलों को बाहर निकाले पर है । सिंध के गवर्नर इश्रत-उल-इबाद खान ने आज कराची में शोक की घोषणा की है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 12, 2012, 11:02