Last Updated: Friday, March 2, 2012, 16:16
इस्लामाबाद : उत्तर पश्चिम पाकिस्तान के अशांत खबर कबाइली क्षेत्र में आज हिंसा की दो अलग अलग घटनाओं में कम से कम 73 लोगों की मौत हो गई जिसमें ज्यादातर आतंकवादी थे। हिंसा की पहली घटना मस्जिद के बाहर एक आत्मघाती बम विस्फोट जबकि दूसरी घटना सुरक्षा बलों और तालिबान समर्थित आतंकवादियों के बीच खूनी संघर्ष से जुड़ी है।
स्थानीय राजनीतिक संगठनों के अधिकारियों ने मीडिया से कहा कि एक आत्मघाती हमलावर ने अफगानिस्तान की सीमा से लगी तीराह घाटी के नकाई क्षेत्र की एक मस्जिद के बाहर खुद को उस समय बम से उड़ा दिया जब लश्कर ए इस्लाम के सदस्य जुमे की नमाज के बाद बाहर निकल रहे थे। अधिकारियों ने कहा कि कम से कम दो दर्जन से अधिक आतंकवादियों की मौत हुई। यह क्षेत्र लश्कर ए इस्लाम के प्रभाव वाला है।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, March 3, 2012, 00:41