पाक: कराची में सीरियल ब्लास्ट, 48 की मौत

पाक: कराची में सीरियल ब्लास्ट, 48 की मौत

पाक: कराची में सीरियल ब्लास्ट, 48 की मौतकराची : पाकिस्तान में अल्पसंख्यक शिया मुसलमानों विरोधी हमलों की ताजा वारिदात में कराची के शिया बहुल क्षेत्र में दो स्थानों पर किए गए बम विस्फोटों में बच्चों और महिलाओं समेत कम से कम 48 लोगों की मौत हो गई और तकरीबन 140 अन्य घायल हो गए।

पहला विस्फोट अब्बास टाउन के इमामबारगाह के बाहर करीब शाम सात बजे हुआ जब सभी लोग नमाज के बाद वापस लौट रहे थे। स्थानीय निवासियों ने बताया कि दूसरा विस्फोट महज 10 मिनट के अंतर पर उसी इलाके में हुआ।

बचाव विभाग के अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट में 48 लोग मारे गए। विस्फोट से रिहायशी इमारतों को व्यापक नुकसान पहुंचा और अनेक दुकानें तबाह हो गईं। सिंध प्रांत के स्वास्थ्य सचिव सुरेश कुमार ने मृतक संख्या 45 बताई। अभी तक किसी समूह ने इन हमलों की जिम्मेदारी कबूल नहीं की है।

उधर निकट के तीन अस्पतालों के अधिकारियों ने बताया कि महिलाओं और बच्चों समेत 37 लोग इन हमलों में मारे गए। अकेले जिन्ना अस्पताल में 20 शव ले जाए गए। वहां गंभीर रूप से घायल अनेक लोग भर्ती कराए गए। निकटवर्ती पटेल अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि उनके यहां आठ शव लाए गए। चार लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 4, 2013, 12:50

comments powered by Disqus