Last Updated: Sunday, November 11, 2012, 08:56
कराची : पाकिस्तान के तटीय शहर कराची में हिंसा की ताजा घटनाओं में 17 लोग मारे गए हैं। सिर्फ कल की हिंसा में एक घंटे के दौरान 10 लोग मारे गए। शहर के गुलशन-ए-इकबाल इलाके के ब्लॉक 2 में मोटरसाइकिल पर सवार बंदूकधारियों ने चाय की एक दुकान पर बैठे कुछ लोगों पर गोलीबारी कर दी। घटनास्थल के निकट ही ‘अहले सुन्नत वल जमात’ का एक मशहूर मदरसा है।
पुलिस अधिकारी शाहिद हयात ने पुष्टि की है कि हमले में पांच लोग मारे गए हैं। इसमें मदरसे के कुछ छात्र भी शामिल हैं। हमले में पांच लोग घायल हुए हैं। दो की हालत गंभीर है।
कराची के उत्तरी निजामाबाद इलाके में सैफी कॉलेज के निकट बंदूकधारियों ने कार में सवार लोगों की हत्या कर दी। मारे गए लोगों में एक व्यक्ति एक साप्ताहिक पत्रिका का संपादक बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि शहर में हो रही ताजा हिंसा में 17 लोगों की जान गई है।
यह हिंसा ऐसे समय पर हो रही है जब शहर में अंतरराष्ट्रीय रक्षा प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी यहां एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ आए हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 11, 2012, 08:56