Last Updated: Thursday, November 17, 2011, 09:44
कराची : पाकिस्तान के कराची शहर में बुद्धवार रात हुए विस्फोट के सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। विस्फोट में पांच संदिग्ध आतंकवादियों और दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई।
कराची के लोकप्रिय सीव्यू समुद्र तट के निकट बुद्धवार को पुलिस ने आतंकवादियों के एक सुजुकी वैन का पीछा किया और उनके बीच गोलीबारी हुई। बाद में एक रेस्टोरेंट के निकट आतंकवादियों ने खुद को विस्फोट से उड़ा लिया।
इस घटना के संदर्भ में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने हैदराबाद शहर से गुरुवार की सुबह पांच लोगों को गिरफ्तार किया। सुरक्षा एजेंसियों को पता चला था कि विस्फोट में इस्तेमाल वाहन का पंजीकरण हैदराबाद के खोखर मोहल्ला के निवासी मकबूल खोखर के नाम से था। गिरफ्तार किए लोगों में खोखर और उसक बेटा है। पूछताछ के लिए इन लोगों को किसी अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, November 17, 2011, 20:33