जम्मू कश्मीर,कश्मीरी अलगाववादी नेता,आतंकवाद,पाकिस्तान

पाक: कश्मीरी अलगाववादी नेता से संबंध रखने वाला गिरफ्तार

इस्लामाबाद : अपने किस्म की पहली घटना में पाकिस्तान की राजधानी में पुलिस ने जम्मू कश्मीर निवासी एक व्यक्ति को आतंकवाद संबंधी आरोपों में गिरफ्तार किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वरिष्ठ कश्मीरी अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी के रिश्तेदार मोहम्मद शोएब को शनिवार को इस्लामाबाद के बाहरी इलाके ख्याबान ए कश्मीर में एक घर पर पुलिस की छापेमारी में हिरासत में लिया गया।

छापेमारी के दौरान जम्मू कश्मीर निवासी एक अन्य व्यक्ति सैयद इर्तिकाज नबी गिलानी बच निकला। डॉन दैनिक में यह रिपोर्ट प्रकाशित हुई है। गिलानी अंद्राबी के भतीजे हैं जो दुख्तराने मिल्लत के प्रमुख हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि इतनी बड़ी घटना को लगभग नजरअंदाज कर दिया गया। छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में गोला बारूद और चार रिमोट नियंत्रित जासूसी विमान भी बरामद किए गए

पाकिस्तानी मीडिया में पूर्व में आयी रिपोर्ट में शनिवार की छापेमारी की विस्तृत रिपोर्ट दी गयी थी लेकिन गिरफ्तार किए गए लोगों की शिनाख्त नहीं की गयी थी। पुलिस दोनों के अंतरराष्ट्रीय संबंधों और बैंक खातों की जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शोएब और गिलानी जम्मू कश्मीर से हैं। गिलानी अंद्राबी का भतीजा है जिसके संगठन के एजेंडे में कश्मीर में इस्लामिक कानून लागू करवाना भी शामिल है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शोएब हाल ही में सउदी अरब से पाकिस्तान आया था जबकि गिलानी कई महीने से पाकिस्तान में था और देश में घूम रहा था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 10, 2013, 17:12

comments powered by Disqus