पाक का नाटो के लिए मार्ग खोलने से इनकार - Zee News हिंदी

पाक का नाटो के लिए मार्ग खोलने से इनकार

 

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने नाटो के लिए अफगानिस्तान जाने वाले आपूर्ति मार्गो को दोबारा खोलने सम्बंधी खबरों को खारिज कर दिया है। मंत्रालय ने कहा कि इस विषय में अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने विदेश विभाग के प्रवक्ता अब्दुल बासित के हवाले से बताया कि आपूर्ति मार्गो को किन परिस्थितियों में दोबारा खोला जाएगा इस पर अभी निर्णय नहीं लिया गया है।

 

बासित इस्लामाबाद में गुरुवार को नियमित संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। पिछले वर्ष नवंबर में नाटो के एक हमले में 24 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने के बाद इन मार्गो को बंद कर दिया गया था। प्रवक्ता ने बताया कि इस्लामाबाद ने अमेरिका से विशेष दूत मार्क ग्रासमैन की पाकिस्तान यात्रा तब तक स्थगित करने की सलाह दी है जब तक कि संसदीय समिति द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा न कर ले।

 

सरकार भी विशेष दूत की यात्रा से पहले कुछ तैयारियां कर चाहती है। बासित ने कहा कि हम नहीं चाहते कि ग्रासमैन की पाकिस्तान यात्रा व्यर्थ हो।

(एजेंसी)

First Published: Friday, January 20, 2012, 13:31

comments powered by Disqus