पाक: कादरी का प्रदर्शन जारी, सरकार ने वार्ता को बनाई कमेटी

पाक: कादरी का प्रदर्शन जारी, सरकार ने वार्ता को बनाई कमेटी

पाक: कादरी का प्रदर्शन जारी, सरकार ने वार्ता को बनाई कमेटीज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

इस्‍लामाबाद : मौलवी ताहिर उल कादरी के नेतृत्व में गुरुवार को इस्लामाबाद में लगातार चौथे दिन समर्थकों का प्रदर्शन जारी है। इस बीच, पाकिस्‍तान सरकार ने कादरी से बातचीत के लिए एक कमेटी बनाई है ताकि मौजूदा संकट के निपटने के उपाय ढूंढे जा सकें। गौर हो कि कादरी के निरंतर आंदोलन करने से पाकिस्‍तान में सियासी संकट गहरा गया है।

उधर, पाक सरकार ने कादरी को मिल रही फंडिंग मामले की जांच शुरू करने के आदेश दिए हैं। फेडरल एजेंसी ने जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऐसा कर पाक सरकार ने कादरी के खिलाफ घेरा कसना शुरू किया है।

आज भी हजारों प्रदर्शनकारियों ने रैली निकालकर चुनावी सुधार का रास्ता साफ करने के लिए सरकार को सत्ता छोड़ने और प्रांतीय विधानसभाओं तथा संसद को भंग करने के लिए अपनी आवाज बुलंद की।

सोमवार को अपने समर्थकों के साथ इस्लामाबाद कूच करके संसद के पास धरना प्रदर्शन शुरू करने वाले कादरी ने चार मांगों को रखा, जिसमें चुनाव से पहले संविधान के अनुसार चुनावी सुधार और चुनाव आयोग का पुनर्गठन शामिल है। उन्होंने कहा कि अगले आम चुनाव की देखरेख करने के लिए कार्यवाहक सरकार गठित करने और प्रांतीय विधानसभाओं तथा संसद को तुरंत भंग करने के लिए सत्तारूढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और मुख्य विपक्षी पीएमएल एन के बीच कोई गुप्त समझौता नहीं होना चाहिए।

कादरी का कहना है कि सरकार को (इन मांगों पर) शीघ्र फैसला लेना है। तहरीक मिन्हाज उल कुरान के प्रमुख कादरी सात वर्ष कनाडा में बिताने के बाद पिछले महीने पाकिस्तान लौटे हैं।

पाकिस्तान के प्रभावशाली मौलवी ताहिर अल कादरी ने चुनाव सुधार के लिए अपना अभियान तेज करते हुए राष्ट्रीय और प्रांतीय एसेंबली को भंग करने का आह्वान किया। इस्लामाबाद के बीचोंबीच जिन्ना एवेन्यू में अपने हजारों समर्थकों को संबोधित करते हुए कादरी ने दावा किया था कि राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, प्रधानमंत्री रजा परवेज अशरफ और संघीय मंत्री ज्यादा समय तक पद पर नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार और एसेंबली का समय खत्म हो चुका है। चुनाव सुधार के लिए सरकार पर दबाव बनाने के वास्ते कादरी ने सोमवार को ‘लांग मार्च’ की शुरुआत की। कादरी ने चुनाव आयोग को भंग करने के साथ ही न्यायपालिका और सेना के साथ मशविरा कर एक कामचलाउ सरकार गठित करने को कहा है।

उधर, पाकिस्तान सरकार को हटाने की मांग को लेकर हजारों समर्थकों के प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे मौलवी ताहिर उल कादरी के खिलाफ पुलिस द्वारा मामला दर्ज करने के बाद गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। इस्लामाबाद में प्रदर्शन स्थल पर पुलिस अधिकारियों पर हमला करने पर कोहसार पुलिस थाने में कादरी और 70 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

First Published: Thursday, January 17, 2013, 16:32

comments powered by Disqus