पाक कानून मंत्री पद से जाहिद हामिद बर्खास्त

पाक कानून मंत्री पद से जाहिद हामिद बर्खास्त

इस्लामाबाद : पाकिस्तान सरकार ने कानून मंत्री जाहिद हामिद को पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ के साथ उनके सम्पर्कों को लेकर आज पद से हटा दिया। मुशर्रफ पर लगे राजद्रोह के आरोप के संबंध में मुकदमा शुरू होने की संभावना है।

हामिद मुशर्रफ की सरकार में कानून मंत्री रहे थे जब सैन्य शासन ने वर्ष 2007 में आपातकाल लगाया था। हामिद उसके बाद प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पीएमएल-एन पार्टी में शामिल हो गए। पीएमएल-एन ने गत महीने हुए आम चुनाव में जीत दर्ज की।

सरकार ने हामिद को कानून मंत्री के प्रभार से हो रही आलोचना के बाद हटाया कि वह उस व्यवस्था का हिस्सा थे जिसने मुशर्रफ के आपातकाल लगाने और न्यायाधीशों को हिरासत में रखने के निर्णय का समर्थन किया था। उन्हें विज्ञान और प्रौद्योगिकी प्रभार सौंपा गया है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 23, 2013, 10:19

comments powered by Disqus