पाक की चौकी पर तालिबान का हमला, 20 की मौत

पाक की चौकी पर तालिबान का हमला, 20 की मौत

पाक की चौकी पर तालिबान का हमला, 20 की मौतइस्लामाबाद : पाकिस्तान के अशांत पश्चिमोत्तर प्रांत में सुरक्षा बलों के एक जांच चौकी पर शनिवार को तालिबान लड़ाकुओं ने हमला कर दिया जिसमें 12 उग्रवादी और आठ अर्धसैनिक बल के जवान मारे गए।

सुरक्षा बल के जवानों ने भीषण लड़ाई के बाद खबर पख्तुनख्वा प्रांत के लक्की मारवात जिले के सेराई नोरांग इलाके में स्थित इस जांच चौकी पर किए गए हमले को विफल कर दिया।

उग्रवादियों ने अत्याधुनिक हथियारों की मदद से सुबह करीब चार बजे भीषण हमला किया।

एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा, ‘12 आतंकवादी मारे गए हैं। चार आतंकवादियों के शव सुरक्षा बलों के कब्जे में हैं जिनमें से दो आत्मघाती जैकेट पहने हुए हैं।’

इस हमले में फ्रंटिअर कांस्टेबुलरी के छह जवान मारे गए हैं और आठ अन्य घायल हो गए हैं।
अधिकारी ने बताया कि घायलों को बान्नू और पेशावर में सेना के अस्पतालों में ले जाया गया है।

तहरीके तालिबान के प्रवक्ता अहसनुल्ला अहसन ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

उसने दावा किया कि इस हमले में चार आत्मघाती बम हमलावर शामिल थे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 2, 2013, 13:36

comments powered by Disqus