पाक की 'नस्र' मिसाइल परीक्षण को तैयार - Zee News हिंदी

पाक की 'नस्र' मिसाइल परीक्षण को तैयार

इस्लामाबाद : पाकिस्तान इस महीने के आखिर में परमाणु क्षमता से युक्त मिसाइल का परीक्षण करेगा। यह जानकारी शनिवार को एक मीडिया रिपोर्ट में दी गई।

 

'जियो न्यूज' के अनुसार सतह से सतह पर मार करने वाली 'नस्र' मिसाइल 180 किलोमीटर की दूरी तक सटीक वार कर सकती है। सूत्रों ने बताया कि सेना इस परीक्षण की तैयारी कर चुकी है। पाकिस्तान ने गत 25 अप्रैल को मध्यम दूरी तक मार करने वाली परमाणु क्षमता सम्पन्न मिसाइल का परीक्षण किया था। उसने यह परीक्षण भारत द्वारा 5000 किलोमीटर की दूरी तक मार करने वाली मिसाइल के परीक्षण के बाद किया था। यह मिसाइल परमाणु और परम्परागत मुखास्त्र वहन करने में सक्षम है।

 

इससे पहले मार्च में पाकिस्तान ने परमाणु क्षमता वाली सतह से सतह पर मार करने वाली बेलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था। हत्फ-2 मिसाइल 180 किलोमीटर तक वार सकती है और परमाणु और परम्परागत मुखास्त्र वहन करने में सक्षम है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 19, 2012, 12:44

comments powered by Disqus