Last Updated: Wednesday, December 21, 2011, 16:42
इस्लामाबाद : पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने बुद्धवार को कहा कि अमेरिका को पाकिस्तान की संप्रभुता की गारंटी देने के साथ ही यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ऐबटाबाद की तर्ज पर आगे कोई भी एकतरफा कार्रवाई नहीं होगी। गिलानी ने अफगान और पाकिस्तानी सांसदों को संबोधित करते हुए यह कहा। वह अपने आवास पर सांसदों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा, अमेरिका के साथ संबंधों के लिए पाकिस्तान तीन मुद्दों को स्पष्ट करना चाहता है। पाकिस्तान की संप्रभुता की गारंटी देने और किसी तरह की एकतरफा कार्रवाई सुनिश्चित करने के अलावा अमेरिका को विश्वसनीय और कार्रवाई करने लायक जानकारी भी साझा करनी होगी। इससे पाकिस्तान आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई कर सकेगा। गिलानी ने कहा, अमेरिकी ड्रोन हमले रुकने चाहिए। हमारी सरकार आतंकवादियों को आम लोगों से अलग-थलग करने को प्रतिबद्ध है।
पिछले महीने नाटो की कार्रवाई के बाद गिलानी ने विदेश नीति और अमेरिका के साथ रिश्ते की समीक्षा करने के लिए कहा था। इस हमले में पाकिस्तान के 24 सैनिक मारे गए थे। इस हमले के बाद पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में नाटो को आपूर्ति मार्ग को बंद कर दिया था और अमेरिका से कहा था कि वह शम्सी हवाई अड्डे को खाली कर दे।
गिलानी ने सांसदों से कहा कि अफगानिस्तान में पाकिस्तान समस्या नहीं, बल्कि समाधान का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि एक संप्रभु, स्वतंत्र, समृद्ध और स्थिर अफगानिस्तान पाकिस्तान के हित में है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा, हम अफगानिस्तान के सभी तबकों और राजनीतिक संगठनों के साथ मित्रवत संबंध चाहते हैं। अफगानिस्तान के अंदरूनी मामलों में दखल नहीं देना हमारी बुनियादी नीति है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 21, 2011, 22:12