Last Updated: Monday, August 27, 2012, 18:01

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के कुख्यात परमाणु वैज्ञानिक ए. क्यू खान राजनीति के मैदान में कूद गए हैं और उन्होंने ‘तहरीक ए तहाफुज पाकिस्तान’ नाम से नई पार्टी बनाई है।
खान ने बताया कि आगामी आम चुनाव से पहले देश के युवाओं को जागरूक करने की उनकी योजना है ।
समाचार पत्र ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ के अनुसार खान ने कहा कि उनकी युवाओं को इस बारे में जागरूक करने की योजना है कि किसे वोट दिया जाए और किसे नहीं दिया जाए।
उन्होंने कहा, मैं युवाओं से आगामी चुनावों में ईमानदार लोगों को चुनने और देश के अस्तित्व के लिए खड़े होने का आग्रह करूंगा।
खान को 2004 में उस समय नजरबंद कर दिया गया था जब उन्होंने स्वीकार किया कि वह गोपनीय परमाणु प्रसार कार्यक्रम में शामिल थे जिससे उत्तर कोरिया और लीबिया जैसे देशों को परमाणु हथियारों से संबंधित जानकारी हासिल हुई।
खान द्वारा हाल में अदालत में मामले दायर किए जाने के बाद वर्तमान सरकार ने उन पर लगे प्रतिबंधों में कुछ ढील दी है और वह हाल के महीनों में जनता के बीच जाते दिखे हैं।
उन्होंने दावा किया कि पारंपरिक राजनीतिक दल अपने वायदों पर खरे उतरने में विफल रहे हैं और कहा कि उनकी पार्टी युवाओं से आग्रह करेगी कि वे पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और पीएमएल-एन जैसी पारंपिरक राजनीतिक पार्टियों को वोट नहीं दें।
रिपोर्ट में कह गया है कि नई पार्टी को अभी लोगों के बीच थोड़ा सा ही राजनीतिक आधार मिला है। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 27, 2012, 18:01