Last Updated: Tuesday, January 15, 2013, 11:17
इस्लामाबाद : दक्षिण पश्चिम पाकिस्तान में क्वेटा शहर के बाहरी इलाके में एक मवेशी बाजार में एक बम विस्फोट में कम से कम पांच लोग घायल हो गए।
बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी के उपनगर सिब्बी रोड में एक बाजार में यह विस्फोट हुआ। सरकारी रेडियो पाकिस्तान ने हमले में कम से कम पांच लोगों के जख्मी होने की बात कही है। हमले की किसी भी गुट ने अभी जिम्मेदारी नहीं ली है। क्वेटा में पिछले सप्ताह से ही तनाव का माहौल है, जहां सुरक्षा बलों और अल्पसंख्यक शिया समुदाय को निशाना बनाकर हुए अलग-अलग बम विस्फोट में 120 से ज्यादा लोगों की जान चली गयी थी। पास के हाजारा शिया बहुल अलमदार रोड में बम विस्फोट में 96 लोग मारे गए थे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 15, 2013, 11:17