Last Updated: Monday, August 20, 2012, 08:49
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के लाहौर और कराची सहित चार प्रमुख शहरों में मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके आतंकवादियों को बम विस्फोट करने से रोकने के लिए मोबाइल सेवाओं पर रोक लगा दी गई। पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक ने बताया कि लाहौर, मुल्तान, कराची और क्वेटा में लाखों लोग रात आठ बजे के बाद से अपने फोन का इस्तेमाल नहीं कर पाये क्योंकि गृह मंत्रालय के निर्देशों पर इन शहरों के अधिकतर हिस्सों में मोबाइल आपरेटरों ने मोबाइल सेवाओं पर रोक लगा दी।
मलिक ने इस्लामाबाद में रात में एक बाजार में सुरक्षा स्थिति के निरीक्षण के दौरान संवाददाताओं से कहा कि हमने ऐसा मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके बम विस्फोट करने से रोकने के लिए किया है। उन्होंने कहा कि मोबाइन फोन सेवाएं चार शहरों में रात में बहाल हो सकती हैं ताकि लोग अपने रिश्तेदारों को ईद उल फितर की बधाई दे सकें। हालांकि सेवाओं पर सुबह सात बजे से 10 बजे तक फिर से रोक लगा दी जाएगी ताकि ईद की नमाज के दौरान किसी संभावित आतंकवादी हमले को रोका जा सके। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 20, 2012, 08:49