पाक के परमाणु कार्यक्रम पर यूएस को यकीन - Zee News हिंदी

पाक के परमाणु कार्यक्रम पर यूएस को यकीन



इस्लामाबाद : अमेरिका ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान अपने परमाणु जखीरे को लेकर संभावित खतरों के प्रति सचेत है और उसने अपने परमाणु हथियारों तथा सामग्री की सुरक्षा को ‘उच्च प्राथमिकता’ दी है। इस्लामाबाद स्थित अमेरिकी दूतावास ने अमेरिकी पत्रिका ‘द अटलांटिक’ में छपी रिपोर्ट पर यह प्रतिक्रिया व्यक्त की।

 

इस रिपोर्ट में कहा गया था कि पाकिस्तान में मई में ओसामा बिन लादेन को मार गिराने वाले अमेरिकी हमले ने इस्लामाबाद की लंबे समय से चली आ रही इन आशंकाओं को और बढ़ा दिया है कि वाशिंगटन पाकिस्तानी परमाणु जखीरे को नष्ट करने की कोशिश कर सकता है।

 

अमेरिकी दूतावास द्वारा आज सुबह जारी एक बयान में कहा गया कि पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम की सुरक्षा के संबंध में अमेरिका सरकार के रुख में कोई बदलाव नहीं आया है। हमें विश्वास है कि पाकिस्तान सरकार अपने परमाणु जखीरे से संबंधित संभावित खतरों को लेकर अच्छी तरह सचेत है और इसने अपने परमाणु हथियारों तथा सामग्री की प्रभावी सुरक्षा को उच्च प्राथमिकता दी है। बयान में कहा गया कि पाकिस्तान के पास एक पेशेवर और समर्पित सुरक्षाबल है जो परमाणु सुरक्षा के महत्व को पूरी तरह समझता है। इसमें उल्लेख किया गया कि राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पिछले साल मार्च में परमाणु सुरक्षा सम्मेलन में घोषणा की थी कि उन्हें पाकिस्तान के परमाणु हथियार कार्यक्रम की सुरक्षा पर विश्वास है।

 

बयान में यह भी उल्लेख किया गया कि ओबामा ने यह भी कहा था कि लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हमारे सभी परमाणु सुरक्षा कार्यक्रमों में कोई सुधार न किया जाए। पाकिस्तान सरकार अटलांटिक की रिपोर्ट को कपोल कल्पना बताकर पहले ही खारिज कर चुकी है।

(एजेंसी)

First Published: Monday, November 7, 2011, 12:25

comments powered by Disqus