पाक के परमाणु संयंत्र में हुआ रिसाव - Zee News हिंदी

पाक के परमाणु संयंत्र में हुआ रिसाव

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के तटीय शहर कराची में परमाणु संयंत्र में भारी जल पाइप में रिसाव की जानकारी मिलने के बाद परमाणु खतरे की संभावना को देखते हुए मंगलवार रात सात घंटे के लिए आपात स्थिति घोषित करनी पड़ी।

 

न्यूज डेली ने सूत्रों के हवाले से छापा है कि संयंत्र के कर्मचारी विकिरण के प्रभावों से सुरक्षित रहे और प्लांट पर फिर से कामकाज शुरू होने में दो से तीन हफ्ते लग सकते हैं। संयंत्र के प्रवक्ता तारिक रशीद ने कहा कि हालात नियंत्रण में हैं और चिंता की कोई बात नहीं है। संयंत्र पांच अक्टूबर से मरम्मत कार्य के लिए बंद था।

 

‘द न्यूज’ ने सूत्रों के हवाले से कहा कि शीतलन के लिए भारी जल ले जाने वाले एक चैनल को जांच पड़ताल के लिए खोलना पड़ा था क्योंकि जल का प्रवाह कम होने के बाद तापमान बढ़ गया था। मरम्मत के बाद चैनल में सामान्य कामकाज बहाल हो गया। हालांकि जब पंप को दोबारा शुरू किया गया तो पाइप से भारी जल का रिसाव होने लगा। पाइप को तत्काल बंद कर दिया गया और तब रिसाव में कमी आई। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 20, 2011, 19:01

comments powered by Disqus