पाक के पेशावर में कार धमाका,12 मरे - Zee News हिंदी

पाक के पेशावर में कार धमाका,12 मरे

इस्लामाबाद : पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के पेशावर शहर में गुरुवार को बस अड्डे पर हुए एक कार बम विस्फोट में दो बच्चों सहित कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 36 अन्य घायल हो गए ।

 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बस अड्डे के गेट के पास खड़ी एक कार में 40 किलोग्राम टीएनटी विस्फोटक छिपाकर रखा गया था । विस्फोट की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई और इससे घटनास्थल पर एक बड़ा गड्ढा बन गया ।

 

अस्पताल में अधिकारियों ने बताया कि 36 घायल लाए गए हैं । इनमें चार की हालत गंभीर है ।उन्होंने कहा कि घायलों में एक बच्चा तथा कई महिलाएं शामिल हैं ।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस अड्डे पर मानव अंग इधर उधर बिखरे पड़े थे ।विस्फोट में 15 से अधिक वाहन नष्ट हो गए और आसपास की इमारतों के शीशे टूट गए ।

 

सुरक्षाकर्मियों ने क्षेत्र को घेरकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया । जारी एक बम निष्क्रिय दस्ता इलाके पर पहुंच गया है और बस टर्मिनल में सभी बसों की तलाशी ली गयी । टेलीविजन के फुटेज में टर्मिनल की कई खाक हो चुकी बसों को दिखाया गया है ।

 

किसी गुट ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है । ऐसे हमलों के लिये आमतौर पर पाकिस्तानी तालिबान को जिम्मेदार समझा जाता है । बस टर्मिनल पेशावर के व्यस्ततम टर्मिनलों में एक माना जाता है और विस्फोट के वक्त वहां काफी लोग थे ।  (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 23, 2012, 14:48

comments powered by Disqus