पाक के मानवाधिकार कार्यकर्ता बर्नी मांग सकते हैं कसाब का शव

पाक के मानवाधिकार कार्यकर्ता बर्नी मांग सकते हैं कसाब का शव

पाक के मानवाधिकार कार्यकर्ता बर्नी मांग सकते हैं कसाब का शवज़ी न्यूज ब्यूरो

इस्लामाबाद : आतंकवादी अजमल कसाब का शव वापस लेने में पाकिस्तान की सरकार ने जहां चुप्पी साध रखी है वहीं, मानवाधिकार कार्यकर्ता अंसार बर्नी ने संकेत दिया है कि वह इस पाकिस्तानी आतंकवादी का शव भारत से मांग सकते हैं।

ज्ञात हो कि 26/11 मुंबई हमले के दोषी कसाब को बुधवार सुबह पुणे की यरवदा जेल में फांसी दे दी गई।

बर्नी ने ट्विटर पर कहा कि कसाब का शव वापस पाकिस्तान लाने में उनका ट्रस्ट उसके परिवार की मदद करेगा।

उन्होंने कहा कि अंसार बर्नी ट्रस्ट ने कसाब के परिवार से अनुरोध किया है कि वह कसाब के शव को वापस पाकिस्तान लाने के लिए उससे सम्पर्क कर सकता है।

First Published: Wednesday, November 21, 2012, 18:42

comments powered by Disqus