पाक के राजनीतिक संकट का ‘चीन संबंध’ - Zee News हिंदी

पाक के राजनीतिक संकट का ‘चीन संबंध’

 

बीजिंग : ऐसे समय जब चीन के सरकारी समाचार पत्र पीपुल्स डेली आनलाइन के साथ पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी के विवादास्पद साक्षात्कार को लेकर पाकिस्तान में राजनीतिक संकट खड़ा हो गया है वहीं यह साक्षात्कार चीन में दिखाई नहीं दिया। इस साक्षात्कार को लेकर रहस्य बरकरार है जो चीन की मीडिया के लिए पहली अंतरराष्ट्रीय सनसनी साबित हो रही है।

 

चीन के मीडिया अधिकारियों ने यहां बताया कि गिलानी ने चीन के कम्युनिस्ट पार्टी आफ चाइना (सीपीसी) द्वारा संचालित पीपुल्स डेली आनलाइन को दिया गया साक्षात्कार न तो आनलाइन ही दिखा और न ही प्रिंट मीडिया में दिखाई दिया।

 

इस्लामाबाद से गिलानी के पीपुल्स डेली आनलाइन साक्षात्कार के हवाले से कहा गया है कि सरकार की पूर्व अनुमति के बिना किसी भी सरकारी संस्था की कार्रवाई असंवैधानिक और अवैध है। गिलानी ने यह बात सेनाध्यक्ष और आईएसआई प्रमुख की ओर से सुप्रीम कोर्ट में गोपनीय ज्ञापन को लेकर सरकार की पूर्व अनुमति के बिना जवाब दायर पर प्रश्नचिह्न खड़ा करते हुए कही।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, January 12, 2012, 21:23

comments powered by Disqus