'पाक के लिए भारत घृणित राष्ट्र' - Zee News हिंदी

'पाक के लिए भारत घृणित राष्ट्र'

लाहौर : प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन 'जमात-उद-दावा' ने पाकिस्तान सरकार के उस फैसले की कड़ी आलोचना की है जिसमें उसने भारत को 'मोस्ट फेवर्ड' राष्ट्र का दर्जा दिया है।

 

संगठन ने कहा कि पाक सरकार के इस निर्णय से पाक अधिकृत कश्मीर में स्वतंत्रता की मुहिम को झटका लग सकता है और पाकिस्तान की राष्ट्रीय एकता के लिए भी खतरा बढ़ जाएगा।  'द नेशन' की रिपोर्ट के अनुसार 'जमात-उद-दावा' के राजनीतिक प्रमुख हफिज अब्दुर रहमान मक्की ने भारत की आलोचना करते हुए कहा कि इस मुद्दे पर पाकिस्तान के राजनीतिक और सैनिक नेतृत्व को शांत नहीं बैठना चाहिए।

 

एक जलसे को संबोधित करते हुए मक्की ने कहा कि भारत को 'मोस्ट फेवर्ड' नहीं बल्कि 'मोस्ट हेटेड' यानी सबसे घृणित राष्ट्र की श्रेणी में रखा जाना चाहिए। क्योंकि भारत अभी तक पाकिस्तान को एक स्वतंत्र मुस्लिम राज्य का दर्जा नहीं दिया है और पाकिस्तान में अशांति के लिए भारत जिम्मेदार है।

 

मक्की ने यह भी कहा कि ऐसा करने के बाद पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत के स्थायी सीट का विरोध भी नहीं कर पाएगा। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को भी आड़े हाथों लेते हुए मक्की ने कहा कि संसद में फैसला लेने से पहले उन्होंने क्या उन शहीदों और उनके परिजनों के बारे में परवाह की, जिन्होंने स्वतंत्रता के लिए लड़ी गई लड़ाई में अपनी जान गंवाई है।(एजेंसी)

First Published: Saturday, October 22, 2011, 15:00

comments powered by Disqus