Last Updated: Sunday, March 4, 2012, 15:37
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के शीर्ष राजनयिक जलील अब्बास जिलानी ने देश के विदेश सचिव के रूप में कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने सलमान बशीर का स्थान लिया है।
बशीर ने मई 2008 से मार्च 2012 तक विदेश सचिव के रूप में काम किया उन्हें भारत में पाकिस्तान का नया उच्चायुक्त बनाया गया है और अगले महीने उनके कार्यभार संभालने की उम्मीद है।
जिलानी को कश्मीरी अलगाववादियों को धन देने के आरोप में वर्ष 2003 में भारत से निष्काषित किया गया था। जिलानी 1979 में विदेश सेवा में शामिल हुए थे। वह जेद्दा, लंदन, वाशिंगटन और नयी दिल्ली में पाकिस्तान के मिशन में काम कर चुके हैं। वह ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तानी उच्चायुक्त थे।
जिलानी का जन्म दो फरवरी 1955 में मुल्तान में हुआ। उन्होंने विधि में स्नातक और रक्षा एवं सामरिक अध्ययन में एमएससी किया है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 4, 2012, 21:07