Last Updated: Wednesday, February 8, 2012, 11:02
वाशिंगटन : अमेरिका ने कहा है कि पाकिस्तान जब तक आंतरिक स्तर पर वाशिंगटन के साथ अपने संबंधों की समीक्षा का काम पूरा नहीं कर लेता है उसके साथ संबंधों में कोई प्रगति नहीं होगी।
विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया नूलैंड ने अपनी नियमित प्रेस कांफ्रेंस में संवाददाताओं से कहा कि जब तक पाकिस्तान खुद अपनी आंतरिक समीक्षा पूरी नहीं कर लेता तब तक हम संबंधों को आगे बढ़ाने के संबंध में कोई फैसला करने में सक्षम नहीं हैं। समीक्षा अभी जारी है और जब तक हमें सीधे पाकिस्तान से बातचीत करने का मौका नहीं मिलता, कुछ नहीं कह सकते।
अमेरिका द्वारा 26 नवंबर की घटना पर पाकिस्तान से माफी मांगे जाने संबंधी रिपोटरे के जवाब में नूलैंड ने कहा कि स्थिति बदली नहीं है। 26 नवंबर को नाटो की गोलीबारी में 24 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे। इससे पूर्व दिन में पेंटागन ने न तो इन रिपोटरे की पुष्टि की थी और न ही इनकार किया था कि अमेरिका पाकिस्तान से माफी मांगने पर विचार कर रहा है।
पेंटागन के प्रेस सचिव जार्ज लिटिल ने कहा कि मैं रिपोर्ट पर विशेष रूप से कोई टिप्पणी नहीं कर रहा हूं। जैसा कि आप जानते हैं, दिसंबर में हमने मारे गए लोगों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की थी। उन पर न्यूयार्क टाइम्स की रिपोर्ट पर टिप्पणी मांगी गई थी। रिपोर्ट में अमेरिका द्वारा पाक से माफी मांगने पर विचार करने की बात कही गई थी। न्यूयार्क टाइम्स के अनुसार, जनरल मैटिस के इस माह के अंत में पाकिस्तान जाने की संभावना है और इस यात्रा के दौरान वह जनरल अशफाक परवेज कियानी से मुलाकात कर 26 नवंबर की घटना की जांच पर विचार विमर्श करेंगे और साथ ही भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए नई सीमा समन्वय प्रक्रिया पर भी चर्चा करेंगे ।
पेंटागन ने इस रिपोर्ट की पुष्टि नहीं की। लिटिल ने साथ ही यह भी कहा कि अफगानिस्तान को जाने वाले नाटो आपूर्ति मांर्गो के बंद होने के संबंध में भी कोई ताजा रिपोर्ट नहीं है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 8, 2012, 20:32