Last Updated: Wednesday, November 9, 2011, 15:32

बीजिंग : इस्लामाबाद के बाहरी इलाके में पाकिस्तान और चीन संयुक्त युद्धाभ्यास करने जा रहे हैं और बीजिंग ने दावा किया है कि इसका लक्ष्य भारत पर दबाव बनाना नहीं है।
सरकारी अखबार चाइना डेली में प्रकाशित चीन के रक्षा मंत्रालय के बयान में कहा गया है, इस साल यह दोनों देशों की सेनाओं का पहला संयुक्त अभ्यास है और यह किसी तीसरे राष्ट्र के खिलाफ नहीं है। इसका लक्ष्य गैर परंपरागत सुरक्षा खतरों से निबटने और संयुक्त आतंकवाद निरोधक गतिविधियां शुरू करने के लिए दोनों सेनाओं की क्षमता बढ़ाना है।
चाइना डेली में प्रकाशित इस बयान में अभ्यास की तिथि नहीं बतायी गई है। भारतीय मीडिया में खबर आई थी कि इस अभ्यास का लक्ष्य भारत पर दबाव बनाना है। चीन और पाकिस्तान ने पिछले साल चीन के निंक्सिया प्रांत में ऐसा अभ्यास किया था। चीन ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से सटे झिनजियांग प्रांत में कई आतंकवाद निरोधक दस्ते तैनात कर रखे हैं।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 9, 2011, 21:02