Last Updated: Thursday, May 30, 2013, 12:49

वाशिंगटन : पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन की पृष्ठभूमि में पेंटागन के एक शीर्ष जनरल ने कहा है कि अमेरिकी सेना की पहली प्राथमिकता पाकिस्तान के साथ परस्पर विश्वास का निर्माण और संबंध विकसित करना है।
अमेरिका सेना के चीफ आफ स्टाफ जनरल रे ओडिर्नो ने वाशिंगटन स्थित विचार मंच अटलांटिक काउंसिल में कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता विश्वास निर्माण, क्षमता निर्माण और देशों के बीच संबंध विकसित करना है और हम इसमें सहायता कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका की प्राथमिकता संघर्ष से दूर रहने की है। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि मैंने ऐसे कई मामले देखे हैं जहां सेना उसकी शुरुआत कर सकती थी। सेनाओं के बीच संबंधों से विश्वास बनता है या कम से कम देशों के बीच थोड़ा सा भरोसा हमें इसकी इजाजत देता है। इसलिए यह हमेशा ही हमारी पहली प्राथमिकता रही है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 30, 2013, 12:49