`पाक के हित में होगा कश्मीर मसले का हल`

`पाक के हित में होगा कश्मीर मसले का हल`

नई दिल्ली : सीआईए के पूर्व अधिकारी ब्रूस रीडल का कहना है कि कश्मीर मसले के समाधान से पाकिस्तान में स्थितियां सामान्य होने में मदद मिलेगी।

रीडल ने हार्परकॉलिन्स द्वारा प्रकाशित अपनी नई पुस्तक ‘अवाइडिंग आर्मागेडन’ में भारत और पाकिस्तान के साथ अमेरिका के सबंधों का सफलता से प्रबंधन करने की महत्ता एवं चुनौतियों तथा दोनों देशों के खराब रिश्तों के बारे में बताया है।

उन्होंने साथ ही यह सलाह भी दी है कि दोनों देशों को एक समझौते के तहत एकसाथ लाने के लिए राष्ट्रपति बराक ओबामा के नेतृत्व में अमेरिका को चुपचाप प्रयास करने चाहिए। सीआईए के लिए 29 वर्ष काम करने वाले रीडल ने लिखा कि कश्मीर मसले के समाधान से पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों में सेना की असंगत भूमिका का मूल आधार खत्म हो जाएगा जिससे देश में वास्तविक लोकतांत्रिक शासन का अस्तित्व सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा कि इस्लामाबाद और नई दिल्ली के बीच मसलों के समाधान से दोनों देशों के बीच शस्त्रों की होड़ और परमारणु संघर्ष में कमी आएगी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 4, 2013, 14:20

comments powered by Disqus