Last Updated: Saturday, May 4, 2013, 09:17
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री मीर हजार खान खोसो ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को फोन किया और जम्मू में पाकिस्तानी कैदी पर हुए हमला मामले को निजी तौर पर देखने और यह सुनिश्चित करने को कहा कि इसकी गहनता से जांच की जाए।
खोसो ने जारी एक बयान में घटना पर ‘‘गहरी चिंता’’ जतायी और कहा कि भारतीय जेलों में बड़ी संख्या में पाकिस्तानी कैदी बंद हैं। उन्होंने कहा कि इनमें से कई कैदियों ने अपनी सजा पूरी कर ली है लेकिन वे स्वदेश वापसी का इंतजार कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 4, 2013, 09:17