Last Updated: Sunday, May 20, 2012, 15:07
वाशिंगटन : अमेरिका के रक्षा मंत्री लियोन पेनेटा ने अफगानिस्तान में उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के सैनिकों को सामानों की आपूर्ति करने वाले प्रत्येक ट्रक के लिए पाकिस्तान को 5000 डॉलर का भुगतान करने से इंकार किया है। ट्रक अफगानिस्तान पहुंचने के लिए पाकिस्तान के मार्गो का इस्तेमाल करते हैं।
शिकागो पहुंचने से पहले समाचार पत्र 'लॉस एंजेलिस टाइम्स' को दिए साक्षात्कार में पेनेटा ने कहा, जिन वित्तीय समस्याओं का हम सामना कर रहे हैं, उन्हें देखते हुए यह सम्भव नहीं है। शिकागो में रविवार से नाटो सम्मेलन शुरू हो रहा है।
ज्ञात हो कि पाकिस्तानी अधिकारियों ने आपूर्ति मार्गो को दोबारा खोलने के लिए भुगतान करने की शर्त रखी है। नाटो सैनिकों को सामान की आपूर्ति में इस्तेमाल होने वाले इन मार्गो को पिछले वर्ष नवंबर में पाकिस्तानी सीमा चौकियों पर नाटो के हवाई हमलों के बाद बंद कर दिया गया था। इन हमलों में पाकिस्तान के 24 सैनिक मारे गए थे।
पेंटागन के मुताबिक पाकिस्तान द्वारा आपूर्ति मार्गो को बंद कर दिए जाने से अमेरिका ने रूस एवं अन्य देशों के मार्गो से अफगानिस्तान तक सामान की आपूर्ति की है लेकिन 2014 तक अफगानिस्तान से बड़े पैमाने पर सैन्य उपकरणों की वापसी होनी है और ऐसे में यदि पाकिस्तान के मार्गो का इस्तेमाल नहीं किया गया तो काफी मुश्किल होगी।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने नाटो सम्मेलन में शामिल होने के लिए अंतिम समय में अपनी सहमति दी है। हालांकि, इस बात की उम्मीद कम है कि उनकी मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से होगी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 20, 2012, 20:39