Last Updated: Thursday, April 11, 2013, 10:33

वाशिंगटन : अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी का कहना है कि अमेरिका की ओर से पाकिस्तान को दी जा रही मदद वहां कट्टरपंथ भड़काने वाली स्थितियों में कमी लाने में सहायक सिद्ध हो रही है। अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने अपने वार्षिक बजट में दक्षिण एशियाई देशों में आर्थिक और सैन्य सहायता के लिए 1.3 अरब डॉलर की मांग की है।
कैरी ने अमेरिकी कांग्रेस को लिखे आठ पृष्ठ के बजट पत्र में कहा, ‘हमारी ओर से पाकिस्तान को दी जा रही आर्थिक और सैन्य मदद उन स्थितियों को घटाने में मददगार हैं, जिनके चलते कट्टरपंथ और आतंकवाद फैलता है।’ कैरी ने कहा, ‘हम एक जिम्मेदार अंतर्राष्ट्रीय सहयोगी की तरह पाकिस्तान को उसका विकास जारी रखने में मदद कर रहे हैं।’ विदेश मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पाकिस्तान के लिए जारी किए गए बजट में वे कार्यक्रम शामिल हैं जिनसे स्थायित्व बढ़ता है, लोकतांत्रिक संस्थाएं मजबूत होती हैं और जो हिंसक चरमपंथ को रोकने में सहायक है।
यह ऊर्जा, आर्थिक वृद्धि, सीमावर्ती इलाकों का स्थायित्व, शिक्षा, स्वास्थ्य और बलवा व आतंक को रोकने की क्षमता विकसित करने में निवेश करता है। पाकिस्तान को दी जाने वाली 1.3 अरब डॉलर की यह मदद राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा घोषित उनके वाषिर्क बजट के तहत ‘विदेशी आकस्मिक अभियानों’ के लिए आवंटित 1.4 अरब डॉलर से इतर है। बजट आवंटन में यह 40 फीसदी की बढ़ोत्तरी है क्योंकि इस संदर्भ के लिए 2013 में एक अरब डॉलर का प्रस्ताव रखा गया था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 11, 2013, 10:33