पाक को अमेरिकी मदद पर लगेगी रोक! - Zee News हिंदी

पाक को अमेरिकी मदद पर लगेगी रोक!



वाशिंगटन : आतंकवादियों को पनाह देने के मुद्दे पर अमेरिका से पाकिस्तान की ठन गई है. अब बात पाकिस्तान को आर्थिक मदद रोकने व उसपर हमले करने की नौबत तक आ गई है.

अमेरिका के एक शीर्ष कांग्रेसी सांसद टेड पोए ने पाकिस्तान को दी जाने वाली सभी तरह की आर्थिक सहायता पर रोक लगाने के लिए प्रतिनिधि सभा में एक प्रस्ताव पेश किया है. टेक्सास के इस सांसद की तरफ से पेश किए गए प्रस्ताव के पारित होने की सूरत में पाकिस्तान को परमाणु हथियारों की सुरक्षा के लिए दी जा रही सहायता राशि के अलावा सभी तरह की सहायता राशि पर रोक लग जाएगी. अगर ऐसा हुआ तो आर्थिक मोर्चे पर हमेशा मदद की दरकार रखने वाले पाकिस्तान के लिए मुसीबत खड़ी हो जाएगी.

एक अमेरिकी जानकार का तो यहां त् कहना है कि यदि पाकिस्‍तान काबुल स्थित अमेरिकी दूतावास पर हमले के जिम्‍मेदार आतंकियों पर कार्रवाई करने से इनकार करता है और अपने रवैये पर अड़ा रहता है तो ओबामा प्रशासन को पाकिस्‍तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी ही चाहिए.

दूसरी ओर पाकिस्तान के प्रति अमेरिकी रूख को भांपते हुए चीन ने पाकिस्तान को हर कदम पर सहयोग देने का ऐलान किया है. चीन के उप प्रधानमंत्री मेंग जिंयाझु ने पाकिस्तान के सैन्य व राजनीतिक नेतृत्व के साथ कई बैठकें की और कहा कि चीन हमेशा पाकिस्तान के साथ रहेगा. (एजेंसी) 

First Published: Tuesday, September 27, 2011, 15:33

comments powered by Disqus