‘पाक को आतंकवाद के खिलाफ कदम उठाने की जरूरत’

‘पाक को आतंकवाद के खिलाफ कदम उठाने की जरूरत’

इस्लामाबाद : अमेरिका ने कहा है कि पाकिस्तान को आतंकवाद से निबटने के लिए और कदम उठाने की जरूरत है।

पाकिस्तान में अमेरिका के राजदूत कैमरन मुंटेर ने कहा, पाकिस्तान को समस्या नहीं बनना चाहिए बल्कि उसे समस्या के हल में मदद करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान की सीमा से सटे कबायली क्षेत्रों में आतंकवादी तत्वों ने पनाह ले रखी है और अमेरिका इनसे निबटने में पाकिस्तान के साथ मिलकर काम करना चाहता है।

निकट भविष्य में राजदूत के पद से मुक्त होने जा रहे मुंटेर ने स्पष्ट किया कि यदि पाकिस्तान अमेरिकी वित्तीय सहायता बहाल करवाना चाहता है तो उसे आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए बहुत कुछ करना होगा।

उन्होंने बीबीसी उर्दू सेवा से कहा कि पाकिस्तान और अमेरिका को इस साझे दुश्मन से प्रभावी तरीके से निबटने के तरीके ढूढ़ने के लिए साथ मिलकर काम करना होगा।

राजदूत ने किसी खास आतंकवादी संगठन का नाम नहीं लिया लेकिन उनकी टिप्पणी का आशय हक्कानी नेटवर्क था जो अफगानिस्तान में अमेरिकी और विदेशी सैन्यबलों पर हमला करने के लिए अशांत उत्तरी वजीरिस्तान कबायली क्षेत्र में अपने अड्डों का उपयोग करता है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 11, 2012, 17:26

comments powered by Disqus