Last Updated: Saturday, January 28, 2012, 08:42
वाशिंगटन : अमेरिका का अब भी मानना है कि पाकिस्तान सरकार में कोई न कोई ऐसा व्यक्ति था जो जानता था कि आतंकवादी ओसामा बिन लादेन वहां छिपा है ।
नौ महीने पहले अमेरिकी नौसेना के सील कमांडो ने पाकिस्तान के ऐबटाबाद शहर में अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था । ओसामा जहां रहता था वह स्थान पाकिस्तान सैन्य अकादमी के बिल्कुल नजदीक था ।
ओसामा के खिलाफ कार्रवाई के समय खुफिया एजेंसी सीआईए के प्रमुख रहे अमेरिकी रक्षामंत्री लियोन पैनेटा ने कहा कि ओसामा के ठिकाने के उपर से पाकिस्तानी सेना के हेलीकॉप्टरों के गुजरने की सूचनाएं थीं ।
पैनेटा ने सीबीएस के 60 मिनट्स कार्यक्रम में प्रसारित होने वाले साक्षात्कार में कहा ‘व्यक्तिगत तौर पर मेरा हमेशा मानना रहा है कि किसी न किसी को इस बारे में अवश्य जानकारी थी कि इस परिसर में क्या हो रहा है । यह मत भूलिए कि इस परिसर की दीवारें 18 फुट की थीं ।क्षेत्र में यह सबसे बड़ा परिसर था ।’
परिसर पर अमेरिकी हमले के बारे में पाकिस्तान को जानकारी नहीं दिए जाने के बारे में पैनेटा ने कहा ‘‘हमने वास्तव में इस परिसर के उपर से कुछ सैन्य हेलीकॉप्टरों को गुजरते देखा था । और इस वजह से हमारी चिंता बढ़ गई थी यदि हम इसमें पाकिस्तान को शामिल करते तो हो सकता था कि वे लादेन को सतर्क कर देते ।’
इस बारे में जोर दिए जाने पर कि क्या वह पक्के तौर पर कह सकते हैं कि पाकिस्तान सरकार जानती थी कि ओसामा कहां है पैनेटा ने कहा ‘मेरे पास कोई ठोस सबूत नहीं है इसलिए मैं इसे एक तथ्य के रूप में नहीं कह सकता । ऐसा कुछ नहीं है जिससे मामला साबित हो । लेकिन जैसा कि मैंने कहा मेरा व्यक्तिगत तौर पर मानना है कि संभवत: कोई न कोई तो था जिसे इस बारे में जानकारी थी ।’
पेनेटा ने साक्षात्कार में पहली बार सार्वजनिक रूप से माना कि पाकिस्तानी डॉक्टर शकील अफरीदी ने महत्वपूर्ण सूचना उपलब्ध कराई थी जिससे ओसामा के खिलाफ नौसेना के सील कमांडो का अभियान सफल हुआ । अफरीदी को पाकिस्तान सरकार ने देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था ।
पैनेटा ने कहा ‘पाकिस्तानियों ने इस आदमी के साथ जो किया मैं उससे बहुत चिंतित हूं। उसने वास्तव में खुफिया सूचना मुहैया कराने में मदद की थी जो अभियान में अत्यंत मददगार साबित हुई ।’
उन्होंने कहा ‘वह किसी भी तरह पाकिस्तान के लिए देशद्रोही नहीं है, पाकिस्तान और अमेरिका का यहां आतंकवाद के खिलाफ समान उद्देश्य है और आतंकवाद के खिलाफ मदद कर रहे किसी व्यक्ति के खिलाफ ऐसी कार्रवाई करना मेरे हिसाब से एक बड़ी गलती है ।’
ओसामा के खात्मे के नौ महीने बाद पैनेटा ने कहा कि इस्लामी आतंकी समूह अमेरिका के लिए वास्तव में अब भी एक खतरा है ।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, January 29, 2012, 08:51