Last Updated: Tuesday, June 5, 2012, 10:42
वाशिंगटन : अमेरिका के एक वरिष्ठ सीनेटर ने सीनेट में एक विधेयक पेश किया है जिसमें पाकिस्तान को दी जाने वाली विदेशी सहायता तब तक बंद करने की बात कही गई है जब तक कि डॉ. शकील अफरीदी की दोषसिद्धी को पलट कर उन्हें रिहा नहीं कर दिया जाता। डॉ. अफरीदी ने अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन को ढूंढ निकालने में अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए की मदद की थी ।
इस विधेयक में अमेरिका की तरफ से दी जाने वाली सभी विदेशी मदद से पाकिस्तान को तब तक वंचित रखने की बात कही गई है जब तक डॉ. अफरीदी की 33 साल की जेल की सजा को पलट नहीं दिया जाता और उन्हें पाकिस्तान छोड़ने की इजाजत नहीं दे दी जाती ।
सीनेटर रैंड पॉल द्वारा पेश एक अन्य विधेयक में डॉ. अफरीदी के कार्यों के लिए उन्हें अमेरिकी नागरिकता देने की भी पेशकश की गई है । पॉल ने कहा, पाकिस्तान को यह जरूर समझना चाहिए कि उसने गलत रास्ता अपनाया है । उन्होंने डॉ. अफरीदी पर पाकिस्तान विरोधी कार्य में संलग्न होने का आरोप लगाया, लेकिन वह तो केवल अल कायदा प्रमुख को पकड़ने में अमेरिका की मदद कर रहे थे ।
पॉल ने कल कहा, हम सरकारों को मदद देते हैं और वे हमारे ही हितों के खिलाफ काम करती हैं । इसे अवश्य ही रोका जाना चाहिए । पिछले सप्ताह पॉल ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को एक चिट्ठी लिखी थी, जिसमें पाकिस्तान की सरकार के लिए विदेशी सैन्य वित्तीय सहायता जारी करने में विलंब का अनुरोध किया गया था। साथ ही यह भी कहा गया था कि पाकिस्तान सरकार को दी जाने वाली हर तरह की मदद तब तक के लिए रोक देना चाहिए जब तक सीआईए को ओसामा बिन लादेन के ठिकाने की सूचना देने वाले डॉ. अफरीदी को रिहा नहीं कर दिया जाता।
पॉल ने अपने पत्र में लिखा है, हम आपसे आग्रह करते हैं कि जब तक डॉ. अफरीदी को रिहा न कर दिया जाए तब तक इस वित्तीय वर्ष में पाकिस्तान की सहयता मद की राशि रोक दी जाए। हम न केवल पाकिस्तान को बल्कि उन सभी देशों को यह संदेश देना चाहते हैं कि अमेरिकी करदाताओं से मिलने वाली राशि का अमेरिका के लक्ष्यों के लिए ही उपयोग किया जाए। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 5, 2012, 10:42