Last Updated: Friday, February 24, 2012, 17:21
इस्लामाबाद : तुर्की की एक कंपनी ने तीन एफ-16 लड़ाकू विमानों को उन्नत करने के बाद इन्हें आज पाकिस्तान के सुपुर्द कर दिया।
पाकिस्तान और तुर्की की कंपनी ‘ट्रेस एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज’ (टाई) के बीच एफ-17 श्रेणी के विमानों को उन्नत करने का समझौता हुआ था। पहले 15 विमान तुर्की की कंपनी को सौंपे गए थे। इसी क्रम में तीन उन्नत विमान पाकिस्तान को मिले हैं।
कुल 45 विमानों को उन्नत किया जाना है। पाकिस्तानी वायु सेना ने एक बयान जारी कर कहा कि तीन उन्नत विमानों को तुर्की की कंपनी ने सौंप दिया है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, February 24, 2012, 22:51