पाक को सशर्त मदद पर अमेरिकी बिल - Zee News हिंदी

पाक को सशर्त मदद पर अमेरिकी बिल

वाशिंगटन : अमेरिकी कांग्रेस की एक प्रमुख समिति ने आज शानदार बहुमत से उस विधेयक को मंजूरी दे दी, जिसमें पाकिस्तान को मिलने वाली आर्थिक एवं सैन्य मदद को सशर्त बनाया गया है।

 

रक्षा अधिकार विधेयक-2013 को प्रतिनिधि सभा की शस्त्र सेवा समिति ने मंजूरी दी। अब इस पर पूरा सदन अगले सप्ताह विचार करेगा। इस विधेयक में पाकिस्तान को लेकर किए गए प्रावधान को जोरदार समर्थन मिला। समिति के सदस्य एडम स्मिथ ने कहा, ‘विधेयक में पाकिस्तान को दी जाने वाली मदद को लेकर उचित प्रावधान किया गया है।’

 

इस विधेयक में कहा गया है कि पाकिस्तान से सामानों की खरीद अथवा सेवा तब तक नहीं ली जाए, जब तक वह अफगानिस्तान के लिए नाटो के आपूर्ति मार्ग को नहीं खोल देता। बीते साल नवंबर में नाटो के हवाई हमले में 24 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने के बाद पाकिस्तान ने इस आपूर्ति मार्ग को बंद कर दिया था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 10, 2012, 23:52

comments powered by Disqus