'पाक को सहायता पर कोई असर नहीं पड़ेगा' - Zee News हिंदी

'पाक को सहायता पर कोई असर नहीं पड़ेगा'

वाशिंगटन: ओबामा प्रशासन ने कहा है कि पाकिस्तान को 70 करोड़ डालर की सहायता पर रोक लगाने वाले प्रतिनिधि सभा विधेयक से मौजूदा सहायता ढ़ांचा पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

 

विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया नुलैंड ने कहा, ‘ हमने जो देखा है और इस्लामाबाद में हमारे दूतावास ने देखा है वह यह है कि पाकिस्तान प्रेस में इस संबंध में कुछ गलतफहमी है। दरअसल इस कानून के तहत जिस बात की जरूरत पड़ती है वह यह है कि प्रशासन कुछ प्रमाणन देता है कि धन जारी करने के लिए कुछ श्रेणियों में पाकिस्तान के साथ हमारा संबंध कैसा है।’

 

उन्होंने कहा, ‘लेकिन यह धन में कटौती या रोक नहीं है। हम कांग्रेस के साथ मिलकर धन की मात्रा के बारे में तय कर रहे हैं। हम जो धन जारी करेंगे और कांग्रेस जो धन देगी उससे पहले कुछ प्रमाणन आवश्यकता प्रशासन के लिए आवश्यक है।’  (एजेंसी)

First Published: Friday, December 16, 2011, 08:16

comments powered by Disqus