Last Updated: Tuesday, April 23, 2013, 09:19
लाहौर : पाकिस्तान की अदालत ने 11 मई को होने वाले चुनाव के लिए पूर्व प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ की उम्मीदवारी को हरी झंडी दे दी है । चुनाव पंचाट द्वारा भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर अशरफ का नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया था।
लाहौर उच्च न्यायालय की पूर्ण पीठ ने यह कहा कि अशरफ के खिलाफ अदालत का कोई आदेश नहीं है और पीठ ने कहा कि उन्हें चुनाव लड़ने से नहीं रोका जा सकता है। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता अब अपने गृहनगर गुज्जर खान से 11 मई को चुनाव में भाग ले सकते हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 23, 2013, 09:19