पाक: गिरजाघर पर हमले में मरने वालों की संख्या 83 हुई

पाक: गिरजाघर पर हमले में मरने वालों की संख्या 83 हुई

पेशावर : पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में एक ऐतिहासिक गिरजाघर पर हुए दोहरे आत्मघाती हमले में मरने वालों की संख्या आज बढ़कर 83 हो गई है। पेशावर शहर के कोहाटी गेट इलाके में ‘ऑल सेंट्स चर्च’ पर हुए हमले को देश में ईसाई अल्पसंख्यक समुदाय पर अब तक का सर्वाधिक भीषण हमला माना जा रहा है। आत्मघाती हमलावरों ने उस समय अपनी विस्फोटकों से भरी जैकेटों में विस्फोट किया जब लोग रविवार की प्रार्थना के बाद चर्च से बाहर निकल रहे थे।

मारे गए लोगों में पेशावर छावनी इलाके में स्थित गवर्नमेंट हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक विलियम गुलाम, उनके बेटे टोनी और बेटी मारियाब शामिल हैं। प्रधानाध्यापक की पत्नी हमले में घायल हो गईं। एक ही परिवार के पांच लोग मारे गए हैं। मारे गए लोगों में अधिकांश की अंत्येष्टि कर दी गई और करीब 145 लोगों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। हमले की जांच के लिए एक जांच समिति गठित की गयी है। खबर पख्तूनख्वा के पुलिस महानिरीक्षक अहसन गनी का तबादला कर दिया गया और उनके स्थान पर नसीर दुर्रानी को लाया गया है। गिरजाघर पर हमले की एक शुरूआती रिपोर्ट में बताया गया है कि आत्मघाती हमलावर 20 से 25 वर्ष आयु वर्ग के थे। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 23, 2013, 21:12

comments powered by Disqus