पाक-चीन ने संयुक्त युद्धाभ्यास शुरू किया - Zee News हिंदी

पाक-चीन ने संयुक्त युद्धाभ्यास शुरू किया




इस्लामाबाद : पाकिस्तान और चीन के विशेष बलों ने गैरपारंपरिक सुरक्षा खतरों से लड़ने की क्षमता विकसित करने और आतंक निरोधक अभियान प्रभावी बनाने के लिए पंजाब प्रांत में संयुक्त युद्धाभ्यास शुरू किया।

 

यूयीआईवी फ्रेंडशिप फॉर नाम से यह युद्धाभ्यास सोमवार को झेलम के पास शुरू हुआ जो दो सप्ताह तक चलेगा। यह अभ्यास वर्ष 2004 में शुरू हुई श्रृंखला की चौथी कड़ी है और दोनों देशों के ब्रिगेड स्तर के बल इसमें भाग ले रहे हैं।

 

चीनी रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि संयुक्त अभ्यास का उद्देश्य दोनों देशों की सेनाओं की गैरपारंपरिक सुरक्षा खतरों का सामना करने की क्षमता विकसित करने और संयुक्त आतंक निरोधक क्रियाकलाप शुरू करने का है।

 

बयान में कहा गया कि यह अभ्यास वाषिर्क विनियम योजना के तहत आयोजित की गई है और यह किसी देश के खिलाफ नहीं है। चीनी बयान में कहा गया कि इस साल यह दोनों सेनाओं का पहला संयुक्त अभ्यास है और यह किसी तीसरे देश को निशाना बनाने के लिए नहीं है।

 

यूयी श्रृंखला के तहत चीनी सरजमीं पर अभ्यास करने वाली पाकिस्तानी सेना पहला विदेश बल था। दोनों देश इससे पहले चीन में दो बार और पाकिस्तान में एक बार संयुक्त अभ्यास कर चुके हैं। पाकिस्तानी सेना ने एक बयान में कहा कि इस अभ्यास का मकसद एक प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत आपसी अनुभव और सूचना साझा करना है।

 

बयान में कहा गया कि चीन में हुए पिछले संयुक्त अभ्यासों में उन्होंने उच्च पेशेवरिता एवं पाकिस्तान के प्रति दोस्ताना रवैये का परिचय दिया। इनका मकसद दोनों दोस्ताना सेनाओं के बीच मौजूदा पेशेवर रिश्तों को प्रगाढ करना है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 15, 2011, 16:21

comments powered by Disqus