Last Updated: Friday, May 10, 2013, 16:19
इस्लामाबाद : पाकिस्तान में नेशनल असेम्बली और चार प्रांतीय विधानसभाओं के चुनाव के लिए मतदान 11 मई को होने जा रहा है, जिसमें 23,079 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मुख्य निर्वाचन आयुक्त फखरुद्दीन जी. इब्राहिम ने शुक्रवार को कहा कि निर्वाचन आयोग ने स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। देश के मतदाताओं से 11 मई को होने वाले मतदान में भाग लेने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि मतदान की ताकत देश की किस्मत बदल सकती है।
संसदीय व प्रांतीय विधानसभाओं के चुनाव के लिए शनिवार को होने वाले मतदान के जरिए जनता अगले पांच साल के लिए नई सरकार चुनेगी। चुनाव अभियान करीब 20 दिन तक चला, जो गुरुवार आधी रात को समाप्त हो गया। नेशनल असेम्बली की 342 सीटों और चार विधानसभाओं की 728 सीटों के लिए मतदान एक साथ 11 मई को होगा। मतदान सुबह आठ बजे शुरू होगा, जो शाम पांच बजे तक चलेगा।
निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, नेशनल असेम्बली तथा प्रांतीय विधानसभाओं के लिए 23,079 उम्मीदवार मैदान हैं। पंजीकृत मतदाताओं की संख्या 8,61,62,639 है, जिनमें से 3,75,48,676 महिलाएं हैं। चुनाव प्रक्रिया बाधित करने की तालिबान की धमकियों को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पूरे पाकिस्तान के संवेदनशील इलाकों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस तथा अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों की मदद करने के लिए लगभग 70,000 जवानों की तैनाती की गई है। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 10, 2013, 16:19