पाक चुनाव में गड़बड़ी, आयोग ने बुलाई आपात बैठक

पाक चुनाव में गड़बड़ी, आयोग ने बुलाई आपात बैठक

इस्लामाबाद : पाकिस्तान चुनाव आयोग ने शनिवार को माना कि वह देश के प्रमुख शहर कराची में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने में विफल रहा। आयोग ने गड़बड़ी की शिकायतों पर चर्चा के लिए एक आपात बैठक बुलाई है।

डान न्यूज के मुताबिक, कई राजनीतिक दलों द्वारा एक दूसरे के खिलाफ गड़बड़ी का आरोप लगाए जाने के बाद आयोग का बयान आया है। शहर में मतदान दो बम विस्फोटों के अलावा मतदान केंद्रों पर हिंसा की अन्य घटनाओं से भी प्रभावित रहा। कैदाबाद इलाके के एक मतदान केंद्र पर हुए बम विस्फोट में कम से कम 10 लोग मारे गए और 50 अन्य घायल हो गए।

यहां तक कि देश भर में चुनाव आयोग ने मतदान का समय एक घंटा बढ़ा दिया था और कराची के सात क्षेत्रों में मतदान के लिए तीन घंटा अतिरिक्त समय दिया गया। आयोग के सचिव इश्तियाक अहमद खान ने कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त जस्टिस (सेवानिवृत्त) फखरुद्दीन जी. इब्राहिम की अध्यक्षता में शनिवार देर शाम होने वाली बैठक में गड़बड़ी पर विचार किया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 11, 2013, 23:38

comments powered by Disqus