Last Updated: Friday, April 19, 2013, 19:51
इस्लामाबाद : पाकिस्तान में होने वाले आम चुनावों के लिए मतपत्र तीन शहरों में सेना की निगरानी में छापे जाएंगे। सेना की मीडिया शाखा ने आज यह जानकारी दी। इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन्स ने कहा कि इस्लामाबाद, कराची और लाहौर में मतपत्रों की छपाई के लिए सैनिक तैनात किये जा रहे हैं।
आईएसपीआर से जारी एक बयान में कहा गया है ‘जहां जहां मतपत्र छापे जाएंगे, वहां सेना तैनात की जाएगी। सरकारी रेडियो पाकिस्तान की खबर में कहा गया है कि 11 मई को होने जा रहे चुनावों के लिए मतपत्रों की छपाई सेना की निगरानी में होगी। आज रात इसी उद्देश्य से तीनों शहरों में टुकड़ियां तैनात की जाएंगी। सेना की मीडिया शाखा की घोषणा के बाद संघीय राजधानी में प्रिंटिंग प्रेस के समीप सैनिकों को पोजीशन लेते देखा गया। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 19, 2013, 19:51