Last Updated: Sunday, April 7, 2013, 17:57

इस्लामाबाद : पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार के अगले महीने होने वाले आम चुनावों में उम्मीदवारी पेश की संभावना नहीं है। दरअसल हिना जिस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती थीं, उसी क्षेत्र से इस बार उनके पिता उम्मीदवार हैं। निर्वाचन अधिकारियों ने पंजाब प्रांत में संसदीय निवराचन क्षेत्र नंबर 177 से उम्मीदवारी पेश करने के लिए हिना के पिता गुलाम रब्बानी खार के नामांकन पत्र को मंजूरी दे दी है।
‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने हिना के हवाले से बताया कि उन्होंने केवल अपने पिता के वैकल्पिक उम्मीदवार के तौर पर ही उम्मीदवारी पेश की थी और उनके पिता के नामांकन पत्रों को मंजूर कर लिया गया है।
हिना ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के टिकट पर संसद में महिलाओं के लिए आरक्षित सीट के लिए भी उम्मीदवारी पेश नहीं की है। हिना के पिता स्नातक नहीं हैं और 2008 के आम चुनावों में यह कानून था कि उम्मीदवार का स्नातक होना जरूरी है। वह इसी कारण पिछले आम चुनाव नहीं लड़ पाए थे। नए नियमों के तहत 11 मई को होने वाले चुनावों में उम्मीदवार के पास स्नातक की डिग्री होना आवश्यक नहीं है।
इस्लामाबाद में पिछले साल से ही राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा थी कि हिना आगामी चुनाव नहीं लड़ेंगी ताकि उनके पिता की संसद की राह साफ हो सके। हिना 34 वर्ष की आयु में देश की सबसे युवा और पहली महिला विदेश मंत्री बनी थीं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 7, 2013, 17:57