पाक डॉक्टर को सजा उचित: बिलावल

पाक डॉक्टर को सजा उचित: बिलावल

वाशिंगटन : अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन का पता लगाने में सीआईए की मदद करने वाले डॉक्टर शकील अफरीदी को सजा सुनाए जाने को उचित ठहराते हुए पाकिस्तानी पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा है कि विदेशी खुफिया एजेंसी के साथ सहयोग करना किसी भी देश के कानून के खिलाफ है।

बिलावल ने सीएनएन को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘जहां तक डॉ अफरीदी का सवाल है तो विदेशी खुफिया एजेंसी के साथ सहयोग करना किसी भी देश के कानून के खिलाफ है। मेरा मतलब है कि हम वह देखें जो हुआ है। यहां अमेरिका में इस्राइल के लिए जासूसी करने पर उम्र कैद की सजा दी गई। हमारी स्वतंत्र न्यायपालिका है जिसे पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने बहाल किया है। उनके नतीजों पर मेरा कोई नियंत्रण नहीं है।’

उनसे पूछा गया, ‘क्या आप समझते हैं कि करीब 3000 अमेरिकियों को मार डालने वाले बिन लादेन के सफाए में अमेरिका की मदद करने वाले को सजा सुनाए जाने की वजह से यहां नाराजगी है। जो कुछ हो रहा है उसे लेकर गुस्से को क्या आप समझते हैं।’ इस पर युवा नेता ने जवाब दिया, ‘हां, मैं इस नाराजगी को महसूस करता हूं।’ बिलावल ने कहा कि यह सचमुच दुर्भाग्यपूर्ण है कि अमेरिका पाक संबंधों में पिछले साल बेहद गिरावट आई। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 25, 2012, 13:07

comments powered by Disqus