Last Updated: Thursday, January 10, 2013, 15:42
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान के कबाइली इलाके में एक परिसर को निशाना बनाकर किए गए अमेरिकी ड्रोन हमले में पांच संदिग्ध आतंकवादी मारे गए।
टीवी समाचार चैनलों की खबर के अनुसार सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि मीर अली के पास हेसो खेल गांव में यह हमला हुआ। मीर अली, उत्तरी वजीरिस्तान के मुख्य शहरों में से एक है।
अमेरिकी और अफगान अधिकारी उत्तरी वजीरिस्तान क्षेत्र को तालिबान और अल कायदा की सुरक्षित पनाहगाह बताते हैं।
अधिकारियों ने बताया कि हमले में परिसर तहस नहस हो गया। खबरों के अनुसार परिसर को निशाना बनाकर चार मिसाइल छोड़े गए। मारे गए आतंकवादियों की पहचान घटना के तुरंत बाद तक पता नहीं चली थी।
इस साल की शुरूआत से अब तक अफगानिस्तान से लगे इस कबाइली क्षेत्र में पांच ड्रोन हमले हुए हैं जिनमें लगभग 40 आतंकवादी मारे जा चुके हैं।
पाकिस्तान द्वारा इन हमलों को अपनी संप्रभुता का उल्लंघन बताने के बावजूद अमेरिका ने अपने ड्रोन हमले जारी रखे हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 10, 2013, 15:42