पाक: ड्रोन हमले में शीर्ष तालिबान आतंकी ढेर

पाक: ड्रोन हमले में शीर्ष तालिबान आतंकी ढेर

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर कबायली इलाके में हुए एक ड्रोन हमले में पाकिस्तानी तालिबान के एक शीर्ष नेता सहित 16 लोग मारे गए हैं। यह जानकारी सोमवार को मीडिया रपटों से मिली है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक ऐसा माना जा रहा है दक्षिणी वजीरिस्तान में हुए इस हमले में वली मुहम्मद उर्फ तूफान महसूद मारा गया। हालांकि, उसकी मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

अमेरिका के पांच ड्रोन ने रविवार को आठ मिसाइलें दागकर आतंकवादियों के तीन ठिकाने ध्वस्त कर दिए। इससे पहले गुरुवार को इसी तरह के एक हमले में दक्षिणी वजीरिस्तान में तालिबान कमांडर मुल्ला नाजिर और नौ अन्य आतंकवादी मारे गए थे। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 7, 2013, 13:53

comments powered by Disqus