पाक: तालिबान का थाने पर हमला, 8 की मौत।Taliban attack on Pakistani police station kills 8

पाक: तालिबान का थाने पर हमला, 8 की मौत

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के अशांत उत्तरपश्चिम में तालिबान के आत्मघाती हमलावर एक पुलिस थाने में घुस गये। इसके बाद हुई मुठभेड़ में आठ लोग मारे गये जिसमें चार पुलिसकर्मी शामिल हैं।

आतंकवादियों ने खबर पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू शहर से 14 किलोमीटर दूर स्थित कक्की में भारी हथियारों के साथ उस समय हमला किया जब पुलिसकर्मी और स्थानीय निवासी पुलिस थाना परिसर के अंदर स्थित एक मस्जिद में नमाज अदा कर रहे थे। पुलिसकर्मी द्वारा आतंकवादियों को रोकने का प्रयास करने पर उन्होंने गोलीबारी की और ग्रेनेड फेंके। करीब 20 पुलिसकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद करीब एक घंटे तक मुठभेड़ चली।

सरकारी ‘रेडियो पाकिस्तान’ ने खबर दी कि मस्जिद में एक हमलवार ने बम धमाका करके खुद को उड़ा दिया जिससे चार पुलिसकर्मियों और दो नागरिकों की मौत हो गई। एक अन्य हमलवार ने पास के एक बाजार में खुद को बम से उड़ा दिया। आठ लोगों की मौत हुई है जबकि एक अधिकारी हमले में घायल हुआ है।

कुल हमलावरों की संख्या के बारे में अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। कुछ खबरों में कहा गया कि इस घटना में पांच आतंकवादी शामिल थे और कुछ फरार हो गये। हमले के बाद सेना के जवानों को बुला लिया गया और सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की जांच शुरू दी है।

प्रतिबंधित ‘तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान’ ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है और इसके प्रवक्ता एहसानुल्लाह एहसान ने कहा है कि वह तालिबान के पूर्व प्रमुख बैतुल्लाह महसूद के भतीजे इब्राहिम महसूद की हालिया हत्या के जवाब में यह कार्रवाई कर रहे हैं। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने इस हमले की निंदा की है। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 10, 2012, 16:50

comments powered by Disqus