पाक: तालिबान ने 12 सैनिकों का सिर काटा

पाक: तालिबान ने 12 सैनिकों का सिर काटा

इस्लामाबाद : पाकिस्तानी तालिबान ने हाल ही में बाजौर कबाइली इलाके में एक सुरक्षा चौकी पर हमला कर पकड़े गए 12 सैनिकों की सिर काट कर हत्या कर दी है। उग्रवादियों के प्रवक्ता ने आज कहा कि इससे संबंधित एक वीडियो भी जारी किया गया है।

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के स्वात क्षेत्र के प्रवक्ता सिराजुद्दीन ने संवाददाताओं से फोन पर कहा कि उग्रवादियों ने सैनिकों के कटे हुए सिरों का एक वीडियो भी जारी किया है।

पाकिस्तान की सेना का कहना है कि सिराजुद्दीन पाकिस्तान से ही अपनी गतिविधियां चला रहा है। वह मुल्ला फजलुल्ला का प्रवक्ता है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 1, 2012, 10:26

comments powered by Disqus