पाक तालिबान ने शांति वार्ता से पूर्व रखी शर्तें

पाक तालिबान ने शांति वार्ता से पूर्व रखी शर्तें

इस्लामाबाद : पाकिस्तानी तालिबान ने हिंसा खत्म करने के लिए सरकार के साथ औपचारिक शांति वार्ता के लिए शर्तों के तौर पर 4500 से अधिक कैदियों को रिहा करने और कबाइली क्षेत्रों से सेना को हटाने की मांग की। तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान के प्रवक्ता शाहीदुल्लाह शाहिद ने कहा कि सर्वप्रथम पूरे कबाइली क्षेत्र से सैनिकों को हटाया जाना चाहिए और इसके बाद हमारे कैदियों को रिहा किया जाना चाहिए।

शाहिद ने कहा कि पाकिस्तान सरकार को विश्वास का माहौल बनाने के लिए और शंका तथा संदेह दूर करने के लिए कदम उठाने चाहिए। हम तब तक आगे नहीं बढ सकते जब तक सरकार इन दो मांगों को स्वीकार नहीं कर लेती। एक वरिष्ठ तालिबानी नेता ने कहा कि कैदियों की रिहाई और कबाइली क्षेत्रों से सैनिकों को हटाना शांति का माहौल बनाने के लिए महत्वपूर्ण विश्वास बहाली का कदम होगा।

उन्होंने यह भी पुष्टि की कि तालिबान ने शांति के लिए रणनीति बनाने के लिए औपचारिक बैठक की है। सूत्रों ने कहा कि कैदियों की बड़ी संख्या कबाइली क्षेत्रों में सेना के केन्द्रों में मौजूद है और सरकार या अदालतों का उन पर कोई नियंत्रण नहीं है। इससे पहले, उग्रवादियों और सरकार के बीच वार्ता शुरू होने को लेकर स्थानीय मीडिया में तरह तरह की खबरें आई थीं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 15, 2013, 21:46

comments powered by Disqus